
बस्ती जिले में एंटी करेप्शन टीम ने वसीयत के लिए आठ हजार रुपये रिश्वत लेते समय चकबंदी विभाग के लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह चकबंदी अधिकारी सदर कार्यालय में लिपिक है।
जानकारी के अनुसार कलवारी खास निवासी राज कुमार गुप्ता की माता राजपति देवी ने अपनी बहुओं के नाम से अपनी जमीन वसीयत कर दिया था। इसकी अमलदरामत के लिए चकबंदी अधिकारी सदर कार्यालय में लंबित थी।
कार्यालय के लिपिक अजीजुर्रहमान ने इसके लिए राज कुमार गुप्ता से आठ हजार रुपये की मांग की। राज कुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत एंटी करेप्शन टीम से की।