
एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलीजेंस की संयुक्त टीम ने सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक सेना का ट्रेडमैन कुक भी शामिल है। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपी खुद को सेना, न्यायालय, वन, सिंचाई, सचिवालय, रेलवे, इनकम टैक्स व अन्य विभागों का उच्चाधिकारी बताते थे।
एसटीएफ के मुताबिक, तालकटोरा की बीजी रेलवे कॉलोनी निवासी विजेंद्र प्रभाकर, सेना में ट्रेडमैन कुक अमेठी के पितांबर पांडेय का पुरवा निवासी अजय कुमार तिवारी और पीलीभीत के अमरिया निवासी चंद्र सेन को अर्जुनगंज के संस्तुति संस्कृति अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से सचिवालय, वन विभाग, सिंचाई व जल संस्थान, राजस्थान पुलिस कांसटेबल भर्ती, रेलवे, इनकम टैक्स समेत अन्य विभागों के स्टांप, जाली नियुक्ति पत्र, ऑफर लेटर, एडमिट कार्ड, जाली आईडी व सर्विस बुक समेत अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।