Flood: पंजाब के नौ जिले बाढ़ की चपेट में, सीमा पर सेना की चेक पोस्ट डूबी

हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण पंजाब के नौ जिले बाढ़ की चपेट में हैं। फिरोजपुर, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, मोगा, रूपनगर, तरनतारन, नवांशहर और कपूरथला जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। दर्जनों गांव खाली करवा लिए गए हैं। शुक्रवार को फिरोजपुर के मल्लांवाला के गांव फत्तेहवाला में तीन युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो बचा लिया गया, जबकि आलेवाला का एक युवक हरप्रीत सिंह अभी लापता है।

किशनपुरा में गुरभेज सिंह नाम के युवक ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई। वहीं, फिरोजपुर में ही भारत-पाक सीमा पर भारतीय सेना की तीरथ स्थित चेक पोस्ट पूरी तरह डूब गई। यहां तैनात करीब 50 जवानों को सुरक्षित निकाल लिया गया। 

गुरदासपुर में चक शरीफ से भैणी मियां खां की ओर जाने वाले रास्ते पर नाले पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया है। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने यहां से यातायात बंद करवा दिया है। गुरदासपुर में शुक्रवार को सेना के जवानों की राहत टीम ने गांव दाऊवाल, किशनपुर, भैणी पसवाल और अन्य इलाकों में लोगों को खाद्य पदार्थ और पानी वितरित किया। 

फिरोजपुर में 50 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। लोग घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की मदद के लिए सेना और एनडीआरएफ बुलाई गई है। ग्रामीणों को राहत कैंपों में पहुंचने की अपील की जा रही है। ग्रामीणों के कहने पर जिला प्रशासन ने हुसैनीवाला हेड के गेट खुलवाए हैं। होशियारपुर के मंड क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ शुक्रवार को जायजा लेने पहुंचे। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार से 23 अगस्त तक मौसम के शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *