
दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा को पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार सोमवार को 51000 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी।
राष्ट्रीय अभियान के रूप में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले का आठवां आयोजन हैदराबाद में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल में सरकारी नौकरी पाने वाले इन लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे। कौशल विकास तथा उद्यमिता एवं इलेक्ट्रानिक्स व आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर इस रोजगार मेले को संबोधित करेंगे।
बता दें कि रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 44 स्थानों पर किया गया। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में भर्तियाँ हो रही हैं। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।