जी-20 सम्मेलन के चलते शनिवार को दिल्ली जाने वाले लोगों में भ्रम की स्थिति रही। बस के रूट बदलने अथवा दूसरे स्थानों पर अस्थायी स्टॉपेज बनाए बनाए जाने की आशंका के चलते रोडवेज बस में यात्रियों की संख्या कम रही। इस कारण रुद्रपुर डिपो से दिल्ली के लिए मात्र आठ बस ही संचालित हुईं। आमतौर पर रोजाना इस रूट पर 18 बस चलती हैं। यात्रियों की संख्या कम होने से रोडवेज की दैनिक आय भी प्रभावित हुई।
शनिवार को सुबह से ही दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम रही। हालांकि बसों का संचालन सुबह पांच बजे से शुरू हो गया था लेकिन बस की कई सीट खाली रहीं। रोडवेज स्टेशन परिसर में यात्रियों के इंतजार में खड़े कुछ परिचालकों ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के कारण दिल्ली में कई निजी और सरकारी संस्थान बंद है। जी-20 सम्मेलन को लेकर लोगों में बसों के संचालन और स्टॉपेज को लेकर भ्रम हो रहा है। जिसके चलते अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही यात्रियों ने दिल्ली के लिए सफर किया। सुबह के समय दिल्ली जाने वाली अधिकतर बस की सीट खाली रहीं। इसके अलावा दो बस के संचालन के बीच का समय एक से डेढ़ घंटा रहा।