
पीलीभीत के पूरनपुर में बुधवार को खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क की तलाश में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम के छापे का शोर मचा रहा। पूरे दिन सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होते रहे। मगर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने क्षेत्र में किसी भी तरह के छापे मारे जाने की जानकारी से इनकार किया।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर माधौपुर में 21 फरवरी को एनआईए की टीम ने पंजाब में पिछले साल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी यादवेंद्र सिंह उर्फ आजाद के घर छापा मारा था। ताला तोड़कर घर में घुसी टीम को बक्सों से हथियार मिले थे। टीम उन्हें अपने साथ ले गई थी। तब आसपास के लोगों में भी खलबली मची रही थी।