
सामूहिक गोलीबारी से एक बार फिर अमेरिका दहल उठा है। बाल्टीमोर के मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है।
बाल्टीमोर पुलिस विभाग के मुताबिक, घटना मंगलवार (3 अक्टूबर) को हुई है और शूटर कैंपस में काफी एक्टिव था। पुलिस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, हम सभी लोगों को जगह-जगह आश्रय लेने और घटनास्थल से दूर रहने की अपील कर रहे है। पुलिस प्रवक्ता वर्नोन डेविस ने बताया कि कम से कम चार लोगों को गोली मारी गई है।