
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर को सतना जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान सतना प्रवास के दौरान व्यंकटेश लोक की मूर्तियों का लोकार्पण करेंगे और राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि एवं किसान सम्मान निधि की दावा राशि का अंतरण करेंगे।
साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों को अधिकार पत्र का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर 1117 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।