
सेना में भर्ती करने के नाम पर हरिद्वार एक युवक धोखाधड़ी कर छह लाख 30 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने रायवाला थाना में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कबूलपुरी रायघटी पोस्ट भिक्कमपुर जीतपुर, हरिद्वार निवासी रोहित कुमार पुत्र मुकेश कुमार ने रायवाला पुलिस को दी तहरीर दी। जिसमें बताया कि वह दो साल पहले वह रायवाला में रहने वाली अपनी मौसी के घर आया था। इसी दौरान उसकी जान पहचान स्थानीय निवासी राहुल उर्फ अर्जुन से हुई। राहुल ने उसे सेना में भर्ती कराने का आश्वासन दिया। उसने कहा कि सेना के बड़े अधिकारियों के साथ उसकी अच्छी जान पहचान है।
इस पर राहुल ने रोहित से छह लाख 30 हजार रुपये मांगे। पैसे देने के बाद भी राहुल एक साल तक घूमाता रहा, तरह-तरह के बहाने बनाकर उसे टालता रहा। काफी परेशान होने के बाद उसे इस बात का अंदेशा हुआ कि राहुल ने उससे सेना में भर्ती होने के नाम पर ठगी की है। इसके बाद वह राहुल के घर पहुंचा और अपने पैसे वापस करने को कहा। काफी टाल मटोल करने के बाद राहुल ने उसके चार लाख रुपये लौटा दिए। लेकिन बाकी रकम वापस करने में वह अब आनाकानी कर रहा है। इसके बाद उसने रायवाला थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।