
हाईवे पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने अलग-अलग स्थानों पर चार वाहनों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से महिला समेत छह लोग घायल हो गए। लोगों ने कार सवार दो युवकों को पकड़कर धुनाई कर कार में भी में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
शनिवार शाम करीब चार बजे एक कार बीएसएम तिराहे से भगवानपुर की ओर जा रही थी। कार ने एक छोटे टेंपो को टक्कर मार दी। लोगों को जमा होता देख चालक ने कार दौड़ा दी। इससे टेंपो कार में फंस गया। उसकी चपेट में स्कूटी सवार महिला और बच्चा भी आकर घायल हो गए। कुछ दूरी पर जाकर कार चालकों ने कार रोककर टेंपो को निकाला और कार दौड़ा दी। इसके बाद कार सवारों ने रामनगर कोर्ट चौराहे पर एक रिक्शा को उड़ा दिया। इसकी चपेट में दो अन्य वाहन भी आ गए।