
नवरात्र के पहले दिन रविवार को कांग्रेस ने 230 विधानसभा सीटों में से 144 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। इनमें भोपाल की नरेला, मध्य और बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस का चेहरा साफ हो गया है। नरेला से कांग्रेस का नया चेहरा मनोज शुक्ला तो मध्य से एक बार फिर आरिफ मसूद पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है।
वहीं बैरसिया से जयश्री हरिकरण को फिर से टिकट दिया। नरेला में वर्ष-2018 में महेंद्र सिंह चौहान चुनाव लड़े थे। इस बार चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के सामने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को उतारा गया है। कांग्रेस ने इस बार तीनों टिकट सर्वे के आधार पर दिए हैं। जो जनता से जुड़ा रहा और धरना-प्रदर्शन कर उनकी समस्याओं व मांगों को उठता रहा, उन्हें प्राथमिकता दी गई है।