
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी भी देश की आंतरिक व सीमाओं की सुरक्षा पुलिस तंत्र के बिना संभव नहीं है। सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति को बरकरार रखते हुए सख्त कानून बनाये हैं और पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए ‘पुलिस टेक्नोलाजी मिशन’ की स्थापना कर विश्व का सर्वश्रेष्ठ आतंकवाद रोधी बल बनने की दिशा में काम किया है।
एक दशक में आतंकवाद, उग्रवादी हमलों, नक्सलवाद और नस्लीय हिंसा में 65 प्रतिशत की कमी आई है। क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को बदलने के लिए सरकार तीन नए क्रिमिनल लॉ ला रही है। अंग्रेजों के समय के कानून की जगह लेने वाले इन तीन नए कानूनों में भारतीयता भी होगी और संविधान की स्पिरिट से हर नागरिक के अधिकारों की सुरक्षा भी होगी।