
बंगाली कॉलोनी समिति की ओर से अपनी कॉलोनी में श्री श्री मां दुर्गा मंदिर बनाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को इसका शुभारंभ कर दुर्गा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब एवं गुरुद्वारा दूधवाला कुआं पर भी मत्था टेकेंगे।
इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन भी चौकस हो गया है। पुलिस प्रशासन ने रविवार को गुरुनानक एकेडमी के मैदान में बने हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की।