
इजरायल और हमास (israel Hamas Conflict) के बीच लगातार युद्ध बढ़ता जा रहा है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
वहीं, बीते मंगलवार को भी इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमलों को तेज कर दिया था। इन हमलों में कई इमारतें जमींदोज हो गई जिसके कारण कई परिवार इसके मलबे में दब गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों सैकड़ों फलस्तीनी मारे गए हैं और बम क्षति और बिजली की कमी के कारण चिकित्सा सुविधाएं बंद कर दी गईं हैं।
दशकों से चले आ रहे इजरायली-फलस्तीनी युद्ध (Israeli-Palestinian conflict) में बमबारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो गाजा में जानमाल के और भी बड़े नुकसान का संकेत दे रही है। इजरायली सेना ने हमास के आतंकवादियों को कुचलने के जमीनी हमला शुरू कर दिया है।