
रुद्रपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से डंपर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नेवा नगला थाना हाफिजगंज बरेली निवासी दोदराज गंगवार (28) सिडकुल ढाल पर स्थित एक ट्रांसपोर्टर का डंपर चलाता था और ट्रांसपोर्ट में ही रहता था। मंगलवार की रात वह खाना खाने जा रहा था। सिडकुल ढाल के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में घायल काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा।
राहगीरों और ट्रांसपोर्ट मालिक ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।