
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की शुरूआत करेंगे। इस दौरान वह अमृत कलश यात्रा के समापन में भी भाग लेंगे। संस्कृति मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि PM देश भर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले अमृत कलश यात्रियों को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ‘मेरे युवा भारत’ संगठन की लॉन्चिंग भी करेंगे।
बता दें कि यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह का भी प्रतीक होगा। आज पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर रखे गए भारत कलश को नमन करेंगे और मिट्टी से निर्मित अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का शिलान्यास करेंगे.
गौरतलब है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान उन सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है। मंत्रालय ने कहा स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाना और अमृत वाटिक विकसित करना स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।