
नगर में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई (Nainital Drone Rules) करेगी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रेड जोन में ड्रोन उड़ाना मना है। माइक्रो ड्रोन उड़ाने के भी नियम पहले से तय हैं। नियम का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पर्यटक स्थल व हिल स्टेशन होने के चलते नैनीताल में प्रतिमाह हजारों पर्यटक नैनीताल पहुंचते हैं। कई पर्यटक यहां प्री वैडिंग शूट भी करते हैं। तो कई पर्यटक ब्लाॅग या डॉक्यूमेंट्री शूट भी करते हैं। इसके लिए ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन ज्यादातर ड्रोन शूटिंग बिना पूर्व अनुमति या बिना पूर्व सूचना के किए जा रहे हैं। जबकि मिनी ड्रोन के अलावा अन्य ड्रोन से बिना अनुमति के शूूटिंग करना प्रतिबंधित है।