
बदरीनाथ-केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर पिकअप से जा टकराई। कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रुद्रपुर-हरिद्वार हाईवे पर बल्ली ढाबे से आगे परमानंदपुर के पास हुआ।
टक्कर से कार के परखचे उड़ गए। कार सवार राघवेंद्र चौबे निवासी वसारतपुर थाना शाहपुर उत्तर प्रदेश और सरोज देवी पत्नी प्रेम पांडे) निवासी ग्राम आमघाट थाना चरियारपुर जिला देवरिया की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की उम्र करीब 40 से 42 साल के आसपास बताई गई है जबकि उनके साथ कार में सवार प्रेम पांडे और श्यामा चौबे पत्नी राघवेंद्र चौबे) गंभीर रूप से घायल हो गईं।