
हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यमुनानगर में 9 लोगों की मौत हुई है तो वहीं, अंबाला में दो लोगों की मौत हुई।
अंबाला के गांव धनौरा में नकली शराब फैक्ट्री से निकली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई। यह दोनों मजदूर नकली शराब फैक्ट्री में काम करते थे। इनकी पहचान शिवम उर्फ लोकेश और दीपक निवासी गांव कुरथल थाना बुढाणा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो बराड़ा थाना क्षेत्र में किराये पर रह रहे थे।
आरोपित अंकित ने इन दोनों को किराये पर कमरा लेकर दिया था और वे फैक्ट्री में शराब पैकिंग और रेपर लगाने का काम करते थे। पुलिस ने मूलचंद निवासी गांव कुरथल थाना बुढाणा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।