
पंजाब पुलिस ने एक फार्मा ओपिओइड (दवाइयों में प्रयोग होने वाले नशीले पदार्थ) बनाने वाली कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दिल्ली व हरियाणा में स्थित फार्मा इकाइयों से अवैध ओपिओइड निर्माण और आपूर्ति के एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने साझा की है।
यह ऑपरेशन फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार ड्रग तस्कर गौरव सिंह उर्फ काला से पूछताछ के बाद चलाया। इस मामले में तीन माह चली लंबी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच करते हुए फतेहगढ़ साहिब पुलिस टीम ने दिल्ली स्थित अवैध फार्मा निर्माता सुमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया, जो पैक्सन्स फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है और दिल्ली के रोहिणी व हरियाणा के बहादुरगढ़ में इकाइयां हैं।