
देश की आजादी की लड़ाई में अपनी जान न्योछावर करने वाले गुमनाम शहीदों को भी अब पहचान मिलेगी। यह संभव होने जा रहा है संगरूर में स्थापित किए जा रहे शहीद स्मारक में। वहां सारे शहीदों के नामों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने शहीदों की सूची तैयार कर ली है।
वहीं, अब सरकार ने उन शहीदों का पता लगाने के लिए आम लोगों की मदद लेने का फैसला लिया है जिनके बारे में सरकार के पास जानकारी नहीं है। इन शहीदों की सूचना ईमेल से सरकार को दी जा सकती है। पंजाब सरकार ने तय किया है कि संगरूर समेत पूरे पंजाब के किसी भी उस शहीद का नाम सूची में शामिल करने से नहीं रहना चाहिए, जो कि किसी भी लड़ाई में देश के लिए शहीद हुआ है। आजादी की लड़ाई में पंजाबियों का अहम योगदान रहा है। ऐसे में इन सभी का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है।