
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड के वीर सपूत बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलिहातू जाकर उन्हें नमन करेंगे। वह भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आकर उन्हें नमन करने वाले देश के पहले पीएम हैं। पीएम यहां से देशभर से विलुप्तप्राय श्रेणी के जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए 24,000 करोड़ रुपये की विशेष योजना की शुरुआत करेंगे।
इसके साथ ही यहां से पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने तथा इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से घूमने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा उलिहातू से ही शुरू होगी। प्रधानमंत्री उलिहातू से ही प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत 18000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे।