Crime in Gujarat: एक करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण, चार आरोपी गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने नवसारी जिले से अपहरण की गई किशोरी को यूपी के लखनऊ से बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने अपहरण की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने एक करोड़ की फिरौती के लिए किशोरी का अपहरण किया था, लेकिन उसने कार्रवाई करते हुए 48 के भीतर ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। 

पुलिस महानिरीक्षक (सूरत रेंज) वी चंद्रशेखर ने कहा कि आरोपियों ने 10 नवंबर को नवसारी के गणदेवी इलाके से कथित तौर पर लड़की का अपहरण कर लिया था। इसके बाद नाबालिग के माता-पिता को व्हाट्सएप कॉल करके एक करोड़ रुपये की मांग की थी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने समीर पठान, अभिषेक चौधरी और प्रदीप चौधरी को लखनऊ के पास एक बस से पकड़ा और एक अन्य आरोपी मोहित चौधरी को दिल्ली की एक झुग्गी से गिरफ्तार किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *