राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को ओडिशा के मयूरभंज जिले के बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये गाड़ियां आदिवासी क्षेत्रों को बड़े शहरों से जोड़ेंगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ावा देगी।
मुर्मू ने बादामपहाड़ से रायरंगपुर तक ट्रेन में यात्रा भी की। समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अमृत स्टेशन योजना के तहत बादामपहाड़ स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी।
शालीमार-बादामपहाड़ व बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्स. एवं बादामपहाड़ और टाटानगर के बीच एमईएमयू।