
अफ्रीकी देश उत्तरी बुर्किना फासो में इस्लामी जिहादी आतंकियों ने एक बड़ा हमला किया है। इस हमले में कम से कम 40 नागरिकों की मौत हुई है। एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ये आतंकी हमला रविवार को जिबो शहर में हुआ है। जिबो में कई विस्थापित लोगों ने शरण ली है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रवक्ता सेफ मागांगो ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े आतंकियों ने सैन्य ठिकानों, घरों और विस्थापित लोगों के शिविरों को निशाना बनाया।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि हमलावरों ने कम से कम 40 नागरिकों की हत्या कर दी। साथ ही हमले में 42 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने विस्थापित लोगों के तीन शिविरों और 20 दुकानों में आग लगा दी। इस हमले पर अभी तक बुर्किना फासो में सत्ता पर काबिज सैन्य जुंटा की कोई टिप्पणी नहीं आई है।