
हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित एक होटल के पास खड़ी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
बुधवार देर रात करीब 12 बजे दीपक बाइक से अपनी पत्नी पूजा के साथ शादी समारोह में हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित एक होटल में आया था। वापसी के समय वह बाइक खड़ी कर अपनी मां सरवती से बात करने लगा। इस दौरान कालाढूंगी की ओर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सरवती गंभीर रूप से घायल हो गई। दीपक और पूजा भी चोटिल हुए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सरवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। काशीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सरवती ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।