
एक व्यक्ति से नोएडा विकास प्राधिकरण में जमीन का काम कराने की एवज में साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने खुद को यूपी के मुख्यमंत्री योगी के ओएसडी का नजदीकी बताया था।
मलिक कॉलोनी निवासी हरिओम सिंह ने बताया कि उसका नोएडा प्राधिकरण में जमीन से संबंधित काम था। वह परिचित के माध्यम से एक व्यक्ति से मिला था। व्यक्ति ने बताया कि उसके यूपी के सीएम के ओएसडी से पारिवारिक संबंध हैं और एक फोन पर उनका काम हो जाएगा। इसके बाद आरोपी ने किसी अधिकारी को देने के नाम पर उससे साढ़े तीन लाख रुपये मांगते हुए आठ से दस दिन में काम होने का भरोसा दिया। उन्होंने तीन बार में साढ़े तीन लाख रुपये आरोपी को दे दिए थे।
इस दौरान आरोपी के एक परिचित ने उसके ठग होने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि आरोपी धोखाधड़ी के मामले में जेल में रह चुका है। इसके बाद जब उसने आरोपी से रुपये वापस मांगे तो उसने खत्म होने की बात कही।