
गुरुवार देर शाम असम के जोरहाट जिले में हल्के विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देर रात पुलिस टीम जांच करती नजर आईं।
जोरहाट जिले के अंतर्गत जोरहाट सैन्य स्टेशन के सेना गेट के पास हल्के विस्फोट की आवाज सुनी गई। इस आवाज से लोगों में दहशत पैदा हो गई। हालांकि इससे किसी भी नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।