
मालवीय नगर में बृहस्पतिवार की रात 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को छह नाबालिगों ने अंजाम दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, अन्य की तलाश कर रही है। मृतक की शिनाख्त विवेक के तौर पर हुई है। जांच में पता चला है कि तीन माह पहले विवेक ने एक आरोपी की किसी बात को लेकर हुए विवाद में पिटाई कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने हत्या की है।
विवेक कुमार परिवार के साथ बेगमपुल इलाके के इंदिरा कैंप में रहता था। वह एक कंपनी में होम डिलीवरी का काम करता था। 15 दिसंबर की सुबह 7.30 बजे पुलिस को सतपुला पार्क में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव की पहचान के बाद हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को पार्क के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में घटना के समय विवेक के साथ एक नाबालिग पार्क में जाता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया और उसकी निशानदेही पर दो और नाबालिगों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीन माह पहले एक आरोपी का विवेक से झगड़ा हुआ था, तब विवेक ने आरोपी की सभी के सामने पिटाई कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।