
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अंबाला छावनी आएंगे। एयरफोर्स स्टेशन पर आगमन को लेकर डीसी डॉ. शालीन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में एयरफोर्स, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। डीसी ने बताया कि 17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति दिल्ली से हवाई मार्ग से अंबाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेगे और वे यहां से हवाई मार्ग से कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
पुलिस व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था व अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के देखते हुए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए धारा 144 लागू करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
आदेशों के मुताबिक, आज दोपहर 1 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूरे जिले को नो फ्लॉइंग जोन रहेगा। इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार के ड्रोन इत्यादि को उड़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें, उपराष्ट्रपति अंबाला छावनी हवाई मार्ग से कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।