Odisha Crime: खुद को नासा का वैज्ञानिक, कभी डॉक्टर-प्रोफेसर बताकर ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स ने राष्ट्रविरोधी तत्वों से संबंध रखने के आरोप में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम सैयद ईशान बुखारी उर्फ सैयद बुखारी उर्फ डॉ. ईशान बुखारी है। मात्र दसवीं पास और बेहद शातिर ईशान बुखारी को धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में कश्मीर पुलिस भी तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी था।

एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, सैयद इशान केरल के कुछ संदिग्ध लोगों और कुछ पाकिस्तानी नागरिकों के भी संपर्क में था। उसके पास 100 से ज्यादा जब्त दस्तावेज की पड़ताल के बाद पता चला है कि वह कभी खुद को न्यूरो डाक्टर तो कभी सेना का डाक्टर और कभी प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात डाक्टर बताता था। कई लोगों से उसने एक वरिष्ठ एनआइए अधिकारी का खासमखास भी बताकर ठगी की थी।

एसटीएफ के डीआइजी जयनारायण पंकज के अनुसार, ईशान बुखारी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उसके बाद शुक्रवार को एसटीएफ ने जाजपुर पुलिस की सहायता से कुपवाड़ा के हंडवाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले ताहिर को ओडिशा के जाजपुर जिले से गिरफ्तार किया है। ताहिर के पास से अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी, कैनेडियन हेल्थ सर्विसेज इंस्टीट्यूट तथा क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लोर द्वारा जारी मेडिकल डिग्री समेत कई फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

हंदवाड़ा पुलिस ने एक स्थानीय निवासी मंजूर अहमद की शिकायत पर ताहिर को अगस्त 2017 को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। पता चला था कि उसने ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और श्रीनगर व हंदवाड़ा में लगभग आधा दर्जन युवतियों से शादी की है। बरेली में उसने महिला पत्रकार से शादी की थी। उससे उससे सात लाख रुपये नकद और तीन लाख का सोना हड़पा था।

महिला ने हंदवाड़ा पुलिस को बताया था कि वह उसे धमकाता था कि अगर उसने उसकी पोल खोली तो वह दोनों के निजी वीडियो प्रसारित कर देगा। राजस्थान की एक महिला ने भी हंदवाड़ा पुलिस से संपर्क कर बताया था कि ताहिर ने उससे चार लाख रुपये लिए हैं। वह विभिन्न वेबसाइटों और एप के माध्यम से इन लड़कियों से संपर्क करता था। शादी के अलावा वह लड़कियों से रोमांटिक रिश्तों में भी रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *