Flood : तमिलनाडु में भारी बारिश एवं बाढ़ के चलते अब तक 35 लोगों की मौत 

तमिलनाडु में भारी बारिश एवं बाढ़ के चलते अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें तूतुकुड़ी में 22 और तिरुनेलवेली जिले में 13 मामले शामिल हैं। बाढ़ प्रभावित दक्षिणी जिलों में बचाव अभियान पूरा हो चुका है .

मुख्य सचिव शिव दास मीणा ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी तमिलनाडु में 17 से 19 दिसंबर के बीच हुई भारी बारिश से कुछ जिलों में संचार लाइनें खराब हो गई हैं। बचाव एवं राहत अभियान के तहत वायुसेना ने एमआई -17वी5 और एएलएच-ध्रुव से तूतुकुड़ी जिले में शनिवार को 12 अलग-अलग स्थानों पर 11 टन से अधिक राहत सामग्री गिराई। अब तक 59 टन राहत सामग्री हवाई मार्ग से गिराई गई जा चुकी है। तूतुकुड़ी जिले में शनिवार को तमीराबारानी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश के कारण श्रीवैकुंटम बांध लबालब हो गया है। दक्षिणी तमिलनाडु के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति और जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के बाद तूतुकुड़ी जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

तमिलनाडु में बारिश से प्रभावित तटीय जिले तूतुकुड़ी के एसआईपीसीओटी औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस के साथ एनडीआरएफ की एक टीम ने फंसे लोगों को बचाया। इस दौरान टीम ने नाव से बाढ़ प्रभावित महिलाओं और बच्चों को बचाया और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *