
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में डेढ़ घंटे रहेंगे। बटेश्वर में वह 100 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें हेलीपोर्ट सेवा भी शामिल है।
बटेश्वर से राधाकृष्ण के स्वरूप हेलीकाप्टर में बैठ वृंदावन तक जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से राजकीय वायुयान से सोमवार दोपहर 11.45 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। हेलीकाप्टर से बटेश्वर जाएंगे। अटल संकुल हेलीपोर्ट सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
दोपहर 1.10 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए रविवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारियों ने बटेश्वर का निरीक्षण किया। बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।