
मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की बहन के घर के बाहर बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया गया। घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली इलाके की है। सांसद की बहन डा. मंजू सहनी प्रोफेसर है। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की।
बताया गया कि सोमवार की रात पंखा टोली के एकलव्य पथ इलाके में सांसद की बहन के घर के बाहर बम विस्फोट किया गया। हालांकि गृहस्वामी के द्वारा रात में पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि असामाजिक तत्वों के द्वारा बम विस्फोट किया गया है। मौके से सुतली व बम के अवशेष बरामद किए गए है। घटना के समय प्रोफेसर मंजू सहनी घर पर अकेली थी।