
भट्टीपुर स्थित बिजलीघर से जुड़े करीब 20 गांवों में शुक्रवार को सात घंटे बिजली गुल रही। इससे जहां खेतों में सिंचाई का कार्य प्रभावित हुआ। वहीं, बिजली आधारित व्यवसाय भी पूरी तरह ठप रहा। बगैर बिजली के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। क्षेत्रवासियों में आए दिन हो रही बिजली कटौती से रोष है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि भट्टीपुर स्थित बिजलीघर से आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बिजली घर से जुड़े उपभोक्ता प्रेम सिंह, लाल सिंह, राजेंद्र, रहीश, सलीम आदि लोगों का कहना है कि शुक्रवार को सुबह चार बजे से सुबह नौ बजे तक बिजली की ट्रिपिंग होती रही है। इसके बाद सुबह नौ बजे बिजली गुल हुई और सुबह 11 बजे आपूर्ति हो सकी। इसी तरह दोपहर में फिर 12 बजे बिजली गुल हुई और दोपहर में दो बजे आपूर्ति बहाल हुई। शाम को तीन बजे बिजली गुल हुई और शाम को पांच बजे बिजली आयी।