
दुनिया के कई देशों में नए साल का स्वागत हर्षों उल्लास और आतिशबाजी के साथ हुआ। वहीं, पाकिस्तान में नए साल का आगमन गोलीबारी के साथ हुआ। देश के कई हिस्सों में नए साल के जश्न में हवाई फायरिंग की गई, जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज के हवाले से यह जानकारी दी है।
नए साल के स्वागत में हवाई फायरिंग करने वालों को कराची पुलिस ने मुकदमा चलाने की चेतावनी जारी की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बहादराबाद में हवाई फायरिंग में सात साल का एक बच्चा घायल हो गया। वहीं, चौरंगी में तीन,सीव्यू में दो और लियाकत अबाद एवं उत्तरी नाजिमाबाद में एक-एक व्यक्ति घायल हो गया।