
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को फिर से विस्फोट हुआ है। काबुल के पश्चिमी क्षेत्र के दश्त ए बारची इलाके में एक मिनी बस में जोरदार विस्फोट हुआ जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 14 अन्य घायल हुए। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि शनिवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर एक मिनी बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। इसमें कई लोग हताहत हुए। इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। शनिवार को विस्फोट के तुरंत बाद जारी एक बयान में सुन्नी आतंकवादी समूह ने कहा कि उसके सदस्यों ने शिया मुसलमानों को ले जा रही बस में एक विस्फोट किया। बता दें कि 2024 में यह देश में पहला हमला है।
एजेंसी AP के मुताबिक, काबुल के दश्ती बारची इलाके को अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगी द्वारा बार-बार निशाना बनाया गया है। समूह ने स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों और देश भर के अन्य शिया क्षेत्रों पर भी हमला किया है। पिछले साल नवंबर में, काबुल के इसी इलाके में, आईएस ने एक मिनीबस विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जिसमें सात लोग मारे गए थे और 20 अन्य घायल हो गए थे।
इस बीच तालिबान के रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने 31 दिसंबर को कहा कि पिछले साल आईएस से संबद्ध हमलों में 90 प्रतिशत की कमी आई है।