
नैनीताल घूमने पहुंचे यूपी की महिला पर्यटक के पर्स से गहने और नकदी चुराने वाले युवक को तल्लीताल पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सामान भी बरामद किया है।
पिछले साल 17 दिसंबर को ठाकुरद्वारा यूपी निवासी मो. नासिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जू क्षेत्र में पत्नी के साथ फोटो शूट कर रहे थे। इस बीच पत्नी का पर्स गुम हो गया। तलाशने पर पर्स मिल गया लेकिन उसमें रखे सोने के छह कंगन, सोने की दो अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल समेत करीब 12 हजार की नकदी नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज से एक संदिग्ध की निशानदेही की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने साने आलम को भोजपुर मुरादाबाद यूपी स्थित उसके निजी आवास से गिरफ्तार कर लिया। युवक से चोरी का माल भी बरामद हो गया है। एसपी अपराध और यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि आरोपी साने आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।