
पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को लखनऊ समेत प्रदेश के मौसम पर देखने को मिला। कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई, जबकि कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में दिन काफी ठंडे रहे। लखनऊ में भी दिन में दो-तीन बार छिटपुट बूंदाबांदी हुई। पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो-तीन तक तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट के आसार हैं।
राजधानी में मंगलवार की सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई, फिर बादलों ने डेरा डाला और बूंदाबांदी हुई। 0.2 मिमी बरसात दर्ज की गई। बादलों के छाए रहने और बूंदाबांदी के कारण दिन का तापमान 3.7 डिग्री लुढ़क कर 17.1 डिग्री पहुंचा। सोमवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज हुआ था। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई और पारा सोमवार के 10.1 डिग्री की अपेक्षा 9 डिग्री रहा।