
अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को आ गोरखपुर आ सकते हैं। उनके आगमन को लेकर अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी है। एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक जगह जगह स्वागत के लिए मंच लगाने की योजना है। पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत होगा। जानकारी के मुताबिक शनिवार को अपराह्न तीन बजे आगमन हो सकता है। मोहदीपुर, यातायात तिराहा, झूलेलाल मंदिर के पास भारी संख्या मे लोग स्वागत करेंगे।