कर्नाटक के रायचूर जिले में टीपू सुल्तान की प्रतिमा को चप्पलों की माला पहनाने के आरोपित सिरिवारा निवासी 23 वर्षीय आकाश तलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। गत 31 जनवरी को मैसुरु के पूर्व शासक की प्रतिमा पर चप्पलों की माला देखकर सिरिवारा में तनाव फैल गया था।
इस मामले में लापरवाही के आरोप में शुक्रवार को दो पुलिस कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि निलंबित किए गए कांस्टेबल इस्माइल और रेवानासिद्दा सिरवारा पुलिस स्टेशन से जुड़े हैं। जब घटना की सूचना मिली तो वे रात्रि ड्यूटी पर तैनात थे।