
ज्ञानवापी स्थित मां शृंगार के नियमित दर्शन पूजन की मांग के मुकदमे में ज्ञानवापी सर्वे में हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे की सुनवाई मंगलवार को जिला जज की अदालत में होगी। पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई होगी। सर्वे रिपोर्ट पर आपत्ति भी दाखिल होगी।
वहीं ज्ञानवापी में एडवोकेट कमिश्नर की कार्रवाई के दौरान मिले शिवलिंग को आदि विश्वेश्वर बताते हुए पूजा-अर्चना, राग-भोग समेत अन्य धार्मिक कार्य करने की इजाजत देने की मांग को लेकर शैलेंद्र योगीराज की ओर से दाखिल वाद की सुनवाई सिविल जज (सीनियर डिवीजन फर्स्ट ट्रैक) प्रशांत सिंह की कोर्ट में होगी। मस्जिद पक्ष की ओर अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा गया है।