
पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब की तस्करी करते 17 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए देसी शराब के 395 पव्वे बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरकी पैड़ी के आसपास के स्थानों पर अवैध रूप से शराब तस्करी की शिकायतें मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा और हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार रात टीमें गठित करते हुए विशेष अभियान चलाया। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि आरोपी राजू पटेल निवासी प्रतापगढ़ यूपी हाल औद्योगिक क्षेत्र, सुनील निवासी ब्रह्मपुरी, प्रदीप उर्फ दिप्पा, प्रभाकर कश्यप निवासी कुंज गली खड़खड़ी, शैलेंद्र निवासी लालजीवाला, अजय निवासी पंतद्वीप पार्किंग, सोनू निवासी मायापुर, कमल निवासी रविदास बस्ती कनखल को गिरफ्तार किया गया।