
पुलिस ने मुखानी थानाध्यक्ष और नगर निगम की गाड़ी में आग लगाने और पत्थरबाजी करने के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब बनभूलपुरा उपद्रव मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 74 हो गई है।
सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद, थाना क्षेत्र बनभूलपुरा।
उमेर पुत्र स्व. राशिद निवासी लाइन नंबर 8समीर पुत्र मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9
फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी नई बस्ती।
जिशान पुत्र स्व. जहीर खान, ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर।
गुलजार पुत्र इसरार अहमद, काबुल का बगीचा
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बुधवार को बहुउद्देशीय भवन में बताया कि मुखानी थानाध्यक्ष के वाहन को आग लगाने, पुलिस पर पथराव करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं नगर निगम के कर्मचारियों से मारपीट करने, निगम के वाहनों को जलाने और पथराव करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। एसएसपी ने बताया कि अभी तक 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।