
मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप झपहां इलाके में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृत युवकों में सीतामढ़ी डुमरा आजमगढ़ इलाके के दिलशैद (20) व शमसैद (19) शामिल है।
मामले में सीतामढ़ी से पहुंचे मो. खुदादीन के बयान पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दिए गए बयान में कहा कि मृत युवकों में दिलसैद उनका बेटा और शमसैद भतीजा था।
बताया गया है कि एक बाइक पर सवार दोनों युवक सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर आए थे। कोठिया मजार पर मेला घूमने के बाद दोनों वापस सीतामढ़ी लौट रहे थे। इसी दौरान यूपी नंबर की एक ट्रक की चपेट में बाइक सवार दोनों युवक आ गए।