
गाजा में युद्ध के बीच इस्राइल ने शुक्रवार को सीरिया के अलेप्पो प्रांत में भीषण हवाई हमले किए, जिसमें लेबनानी आतंकी समूह हिजबुल्लाह के कमांडर सहित 42 लोग मारे गए हैं। इस्राइल-हमास युद्ध के बाद सीरिया में इस्राइल का यह सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है। 2011 में गृहयुद्ध छिड़ने के बाद से इस्राइल ने सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले किए हैं, जिसमें सेना की चौकियों के साथ-साथ हिजबुल्लाह और फलस्तीनी समूह हमास सहित ईरान समर्थित बलों को निशाना बनाया गया है। सात अक्तूबर को हमास और इस्राइल के बीच युद्ध शुरू होने के बाद सें सीरिया में इस्राइली सेना के हमलों में वृद्धि हुई है। इस्राइल ने शुक्रवार को 24 घंटों में इस तरह का दूसरा भीषण हमला किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे के पास लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के एक रॉकेट डिपो को निशाना बनाया। जिसमें हिजबुल्लाह के छह लड़ाकों सहित 42 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में कथित तौर पर सीरियाई सेना के 36 सैनिक शामिल हैं।
सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी सना ने सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि इस्राइली सेना ने अलेप्पो के दक्षिण-पूर्व में हवाई हमला किया। जिसमें आम नागरिक और सैन्यकर्मी हताहत हुए हैं। हालांकि, इस्राइली सेना ने हवाई हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अलेप्पो प्रांत में अन्य जगहों पर ईरान समर्थक समूहों द्वारा नियंत्रित हथियार बनाने वाली फैक्टरियों को निशाना बनाकर भी हमले किए गए।