पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस तूफान के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जलपाईगुड़ी के हालातों को लेकर चिंता जताई।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बताया कि आप सभी जानते हैं कि जलपाईगुड़ी कल तूफान की चपेट में आ गया था। इसमें जानमाल का नुकसान हुआ है और घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हम सभी जलपाईगुड़ी के हालातों को लेकर चिंतित हैं। मेरी राष्ट्रीय संसाधन प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों और सचिव से विस्तृत चर्चा हुई। उनसे जरूरत पड़ने पर सुदृढ़ीकरण और सामग्री की आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया है।