UP : सीएम योगी आज बरेली में,प्रबुद्धजन से संवाद कर साधेंगे सियासी समीकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विशेष विमान से लखनऊ से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से पीलीभीत जाएंगे। वहां रामा इंटर कॉलेज के सामने मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। वहां से वह बदायूं के श्याम नगर स्थित लॉन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। 

दोपहर बाद वह हेलीकॉप्टर से बरेली पुलिस लाइन आएंगे। यहां बरेली इंटर कॉलेज में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन में शामिल होकर चिकित्सकों, अभियंताओं, प्रोफेसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, अधिवक्ताओं, विभिन्न विभागों और सेना के सेवानिवृत अधिकारियों से संवाद करेंगे।   

बरेली मंडल के तीन जिलों में कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह बरेली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से रुद्रपुर के लिए रवाना होंगे। 

पीएम की रवानगी के बाद सीएम योगी भी हेलीकॉप्टर से पीलीभीत के लिए रवाना हो जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी भरकम फोर्स जोन के जिलों से मंगाया गया है। उधर, भाजपा की ओर से भी प्रबुद्धजन सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *