
हापुड़ के गढ़-अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज (मंगलवार) को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा है। एसपी ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी संबंधित दिशा निर्देश भी दिए हैं।
गढ़- अमरोहा सीट पर दूसरे चरण को 26 अप्रैल को मतदान होना है, जिसका समय नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की चुनावी जनसभा प्रारंभ हो गई हैं। भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर को मजबूती देने के मकसद से सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम के दौरे का कार्यक्रम तय होने से भाजपा समेत सहयोगी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ गया है, जिन्होंने भीड़ जुटाने के मकसद से सोमवार को गढ़ विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार किया। वहीं एसपी अभिषेक वर्मा और एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने सीओ, एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों को ड्यूटी संबंधित दिशा निर्देश दिए।