ताइवान में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 रही। भूकंप सोमवार रात 11:56 पर आया। भूकंप के कई झटकों के कारण राजधानी ताइपे में इमारतें हिल गईं। इससे पहले ताइवान में तीन अप्रैल को 7.2 तीव्रता के भूकंप आया था जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी।